जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत पालाचौरई मैं कई वर्षो से युवाओं द्वारा जिम कि मांग कि जा रही थी ,पंचायत के वरिष्ठ नेता ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हेमराज पवार, क्षेत्रीय अध्यक्ष अविनाश पाठक, यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष अंसार खान सांसद प्रतिनिधि मोहित डेहरिया राहुल यादव जिला कांग्रेस महामंत्री चंदन पासवान व समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता ने विधायक सुनील उइके तक युवाओं की मांग पहुंचाई संवेदनशील विधायक सुनील उइके ने गंभीरता से लेकर विधानसभा जुन्नारदेव कि कई पंचायतो को ओपन जिम कि सौगात दी जिससे ग्रामीण लोग ने क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं विधायक की प्रशंसा की
👉सच की आंखे गुड़ी से सहयोगी शुभम नामदेव कि रिपोर्ट


