आयुर्वेद डॉक्टर टाटा करेंगे उपचार
तामिया पातालकोट की अनमोल औषधियों का होगा उपयोग
लंबा क्रिकेट खेलने से उपजा है असाध्य रोग
एक माह में फिर क्रिकेट खेलेंगे उत्कृष्ट डॉक्टर टाटा ने दिया वचन
👉 *जुन्नारदेव गुड़ी अंबाड़ा* :- क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सनत जयसूर्या की तर्ज पर अब भारत देश के क्रिकेट खिलाड़ी उत्कृष्ट द्विवेदी का उपचार होगा और उपचार कोई और नहीं स्वयं आयुर्वेद 4 गुरुजी डॉक्टर प्रकाश टाटा करेंगे जिनके उपचार से पूर्व खिलाड़ी तेरी जयसूर्या 100 प्रतिशत स्वस्थ हो एक बार फिर क्रिकेट खेल रहे हैं इनके उपचार में भी तामिया पातालकोट की औषधियों का उपयोग होगा लंबा क्रिकेट खेलने से उत्कृष्ट को यहां असाध्य रोग उपज गया है मुंबई के डॉक्टर ने तो ऑपरेशन की सलाह दी है किंतु वही डॉक्टर टाटा ने मात्र तेल लगाने विधियों का लेप लगाने एवं दवाइयों के खाने की बात कही है इससे मात्र एक माह में फिर उत्कृष्ट क्रिकेट खेलने लग जाएंगे ना इस बात की भविष्यवाणी की अपितु वचन भी दिया है
सनद रहे कि एक लंबा क्रिकेट खेलने से जहां श्री जयसूर्या कॉलिंग आमेट एवं इन जोहरी खराब हो चुकी थी इस बात से निजात पाने लगभग 50 करोड़ रुपए खर्च किया एवं 8 देशों में उपचार कराया अभी तू ऑस्ट्रेलिया में ऑपरेशन भी कराया किंतु फायदा कुछ नहीं हुआ इन्हें फायदा मिला तो भारत देश में डॉक्टर टाटा ने तामिया पातालकोट की औषधियों से उपचार किया जिससे पूर्व रूप से स्वस्थ हो एक बार फिर क्रिकेट खेलने का अवसर मिल गया
👉 *सेम बीमारी है क्रिकेट उत्कर्ष को*
भारत देश के क्रिकेट उत्कर्ष को भी तेरी जयसूर्या देती सेम बीमारी है एक लंबा क्रिकेट खेलने से यहां असाध्य रोग उपजा है क्रिकेट उत्कर्ष भी लिंग आमेट एवं इन जोहरी से जूझ रहे हैं इससे निजात पाने जब मुंबई के डॉक्टरों से संपर्क किया तो सभी ने ऑपरेशन की सलाह दी
👉 *डॉक्टर टाटा की शरण में आए उत्कर्ष*
श्री जयसूर्या को जो नया जीवन मिला है वह डॉक्टर टाटा की देन है इस बात की जानकारी जब उत्कर्ष को लगी तो उन्होंने डाटा से संपर्क किया फिर डाटा हटाने नाड़ी एवं कमर पैर को देखा तब पता चला कि यह भारतीय क्रिकेटर श्री उत्कर्ष द्विवेदी जी (दोनों हाथों से गेंदबाज़ी करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति हैं जो की रिस्ट स्पिनर खिलाड़ी हैं । टाटा क्लीनिक आयुर्वेद सेंटर जुहू मुंबई में अपना चेकअप कराने आये । पाताल कोट जिला छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश की जड़ी बूटी से किया जाएगा उपचार । मुंबई दिल्ली के सभी डॉक्टर ने कहा की बिना ऑपरेशन के इलाज संभव नहीं आपको जल्द ही ऑपरेशन करवाना चाहिये । नहीं तो आप जीवन भर बिस्तर पर रहना होगा । दोनों घुटने का 80% लीगामेंट एवम् इंज्युरी ख़राब हो गया हैं जो की एक्सीडेंट होने से होता हैं साथ ही पेशीय दुर्विकास (मस्कुलर डिस्ट्रोफी) का शाब्दिक अर्थ होता है शक्ति क्षीण होना या पेशीय अपक्षय। पेशीय दुर्विकास आनुवांशिक रोगों का समूह है जिसमें क्रमिक अंदाज में कमजोरी आती जाती है; और गति को नियंत्रित करने वाली कंकालीय पेशियां (स्केलेटल मसल्स) छीजती जाती हैं। कई तरह के पेशीय दुर्विकास लिंगा मेड एवं इन्जोरी के चलते हो रहा है
👉 *एक माह में सख्त करने का दिया बचन*
नाड़ी देखने एवं कमर पैर का मुआयना करने पर स्थिति स्पष्ट हुई एक बार फिर तामिया पातालकोट की अनमोल और बीते तेल मालिश और लेप लगाने सहित कुछ दवा खिला बिना ऑपरेशन के मात्र 1 माह में पूर्ण रूप से स्वस्थ करने की बात कही ताकि मात्र एक करने की बात कही ताकि मात्र एक माह में इतना आराम मिल जाएगी श्री जयसूर्या की तरह भी उत्कृष्ट भी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो एक बार फिर क्रिकेट खेलने लगे


