आये दिन बॉलीवुड की टीम इंदौर में मूवी , वेब सीरीज, सिरियल के शूट कर रही है वही इंदौर के कलाकारों ने भी अपने प्रोजेक्ट बॉलीवुड के लिए बनाना शुरू कर दिया है दो दिनों से प्रसिद्ध गायक कलाकार सूदेश भोसले व साथी सिंगर सुरभि राठौर व अनन्य क्षेत्रीय के द्वारा गाये गये गीत का फिल्माकंन इंदौर के रीजनल पार्क व स्नो सिटी में देर रात तक चला प्रेस द्वारा शूट लोकेशन पर जा कर प्रोडक्शन की टीम से वार्तालाब की गई तो पता चला कि प्रोडक्शन टीम इंदौर की है जिसके डायरेक्टर एल.एक्स यादव क्रिएटिव डायरेक्टर , अशोक विश्वकर्मा , डीओपी कुनाल अग्रवाल, अन्तरंश राठौर , ध्रुव बढ़ानी व म्यूजिक डायरेक्टर भावेश सोनी , रेंजर संजय राठौर , मेकअप आर्टिस्ट काकुल वर्मा व प्रोडक्शन टीम गोलू पॉवर , सुमित शर्मा , सनम वर्मा , देवेश चौबीसा , ओमकार दास इन सभी को इंदौर के प्रोड्यूसर , राइटर , एक्टर गणेश राठौर ने सबको एक कड़ी में जोड़ा ओर सिंगर से लेकर लोकेशन तक कि पूरी टीम को जोड़ने व सफलता पूर्वक शूट किया इसी में लीड एक्ट्रेस श्रद्धा एल.एक्स. यादव ने अभिनय किया उनकी सहियोगी टीम में विधाता, विनोद, प्रिया, माही, गौतम, अनुराग, आर्यन, विपिन, यश, एनी, डेजी, लवेश, गगन, विशाल, राजपाल, निखिल
बाल कलाकार तनिष्क, अश्विन, मोहित, अनमोल, अभिनय किया


