छिंदवाड़ा* दिनांक 29/01/2023 दिन सोमवार को गुरुजी संयुक्त मोर्चा छिंदवाड़ा द्वारा अनगढ़ हनुमान मंदिर सुंदरकांड एवं हवन का कार्यक्रम किया गया क्योंकि माननीय शिवराज चौहान ने 21 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास से गुरु जी को वरिष्टता देने की देने की घोषणा की थी किंतु उनकी घोषणा के 5 वित्त वर्ष गुरुजी की वरिष्ठता के आदेश नहीं हुए जिस कारण गुरुजी को लगभग ₹20000 प्रति माह का आर्थिक नुकसान हो रहा है अतः गुरु जी द्वारा 29 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री जी की घोषणा को या स्मरण
कराने के उद्देश्य सुंदरकांड एवं अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम से छिंदवाड़ा में अनगढ़ मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया एवं हवन का आयोजन किया इस अवसर में गुरुजी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी प्रमोद लाल द्वारका प्रसाद डेरिया जय कुमार सूर्यवंशी ईश्वरदास टांडेकर नबीउल्लाह पूर्व मंसूरी निशा कुरैशी संतोष बघेल अरविंद झारिया और समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।


