नगर परिषद हर्रई की अध्यक्ष संगीता डेहरिया ,सीएमओ डी. पी. खंडेलकर सर उपाध्यक्ष अभिषेक मोनू साहू ,और उपयंत्री सतीश डेहरिया सर जी एवं स्वच्छता सभापति श्रीमति मनीषा दुर्गेश ठाकुर जी के दिशा निर्देशानुसार आज नगर परिषद के अधिकारी गण श्री प्रेम नेमा सर श्री नरेंद्र सोनी श्री संजीव सिंह श्री दषरथ साहू श्री संजय यादव श्री तारा अहिरवार पवन सोनी टीम सिविक रिसोर्स मैनेजमेंट उपस्थित रहेएवं लोगों को सिंगल यूज पॉलीथिन के उपयोग से मानव एवं पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव एवं गंभीर बीमारियों के बारे में समझाइश देते हुए सिंगल पॉलिथीन का उपयोग ना करने के लिए समझाइश दी गई एवं लोगों को समझाया गया कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े या जूठ के थैले का उपयोग करें।
सिंगल यूज पॉलीथिन कभी नष्ट ना होने वाला जहर है
वार्ड वासियों के साथ ही व्यापारियों को सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग न करने की शपथ दिलाई गई।
सिविक रिसोर्स मैनेजमेंट वर्षा बर्मन ,नीरज नेमा ,शिवम शर्मा पीयूष ठाकुर ,अनुज विश्वकर्मा निशा साहू

