वेतन बढ़ोतरी को लेकर स्कूलों में कार्यरत अस्थाई कर्मचारी !लिपिक! ऑपरेटर! रसोइयों! ने रखी अपनी मांग हर्रई ब्लॉक में बड़ी संख्या में अस्थाई कर्मचारियों के द्वारा रैली निकालकर सहायक आयुक्त के नाम हर्रई विकास खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया अस्थाई कर्मचारियों के द्वारा कहा गया है कि हमारे साथ वेतन को लेकर विसंगति की जा रही है जिससे हमारा गुजारा नहीं हो पाता कर्मचारी यूनियन के द्वारा कहा गया कि न्यूनतम वेतन की मांग सात दिवस में अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो आगामी समय में यूनियन के द्वाराबड़ी संख्या में कर्मचारियों के द्वारा जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा
स्कूलों में कार्यरत रसोइयों एवं भ्रुत्यो ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हर्रई बीईओ को सौंपा ज्ञापन
January 10, 2023
0
स्कूलों में कार्यरत रसोइयों एवं भ्रुत्यो ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हर्रई बीईओ को सौंपा ज्ञापन
Tags

