मृगनधाम ग्राम अंडोल मे साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ कि निकली शोभायात्रा जल यात्रा
धाम समिति के अध्यक्ष श्री देवचंद सिगोतिया सचिव द्वारका प्रसाद डेहरिया एवं सम्पूर्ण पांच पंचायत के ग्रामवासियों मे शामिल रहे ग्राम पंचायत अंडोल, ग्राम पंचायत पलानी, ग्राम पंचायत धनोरा ग्राम पंचायत खिरदा, ग्राम पंचायत कोठियां, के संपूर्ण भक्त गण उपस्थित रहे। कथावाचक डॉ पूज्या अमृता करूणेश्वरी सचिव धर्म सांसद सांस्कृतिक प्राकोष्ठ दिल्ली के मुखारविंद से श्रवण लाभ प्राप्त किया।