भाजपा नेता व जनाधिकार सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी संदीप रघुवंशी ने आज रायपुर राजभवन मे छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया ऊईके जी से सौजन्य
भेटकर श्रीमदभागवत कथा का प्रसाद दिया तथा चौरई विधानसभा के बिछुआ(मोया) आने का आमंत्रण दिया तथा छिदंवाडा जिले के विकास हेतु सहयोग व आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर माहेश्वरी मसाला फैक्ट्री के उद्योगपति श्री श्यामसुदंर चाण्डक जी भी उपस्थित थे।


