जिसमें छात्र छात्राओं के अभिभावकगण व नगर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे व कार्यक्रम का आनंद उठाया और जमकर प्रशंसा की।
![]() |
स्कूल प्राचार्य एवं अतिथियों के हस्ते छात्र छात्राओं को शील्ड प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिसमे उपस्थित विधायक पांढुर्ना निलेश उइके , सरपंच भारती शेडे, जिला पंचायत सदस्य सुनंदा डोंगरे, जनपद पंचायत सदस्य सुमित मौजै , रवि खापरे,शाला संचालक अशोक डोंगरे, राजेश कड़वे पूर्व सरपंच नूर मोहम्मद उपस्थित थे।


