रिपोर्ट:-दीपक पवार
छिंदवाड़ा:- ग्राम पंचायत अम्बामाली सहित गांवों के ग्रामीण मंगलवार दोपहर पठराखोकर जलाशय निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ज्ञापन सौंपा।साथ ही वार्ड न.12 के लोगो को आजतक 24 घंटे बिजली उपलब्ध नही हो इसके लिए ग्राम की महिलाए जनसुनवाई मे अपना आवेदन दिया गया इसमें बताया डैम के लिए सर्वे पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ है। शंकरपुर, अम्बामाली, पठरांखोकर, क्षालाकुहई, के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे । जलाशय बनने से दर्जनों गांवों को सिंचाई व पानी सुविधा मिलेगी। इस मौके पर सरपंच मनाजी सिल, उपसरपंच रूपेश राकेशिया, जनपद सदस्य सुभाष डिगरसे, महेंद्र देशमुख संतोष राकेशिया, मनोज चौधरी, धनीराम नायक सहित पंच व ग्रामीण मौजूद थे।


