अमरवाड़ा विधानसभा के छिंन्दी के ग्राम सिधौली पहुंचे सांसद ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
हर्रई---अमरवाड़ा विधानसभा के छिन्दी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सिधोली में आयोजित जन सभा में पहुंचे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत आदिवासी अंचल छिंदी पातालकोट के कार्यकर्ताओं से मिले सांसद ग्रामीण जनों से लिए आवेदन और विभिन्न समस्याओं को हल करने का दिया आश्वासन
![]() |
विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अपने उदबोधन में नकुलनाथ ने कहा कि ग्राम सिधोली आकर मुझे खुशी हुई है संपूर्ण पातालकोट क्षेत्र मेरे दिल में बसता है मैं इस क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा कार्य करूंगा जो भी समस्या आएगी उसका निराकरण किया जायेगा।
इस आयोजन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, क्षेत्रीय विधायक कमलेश शाह, पर्यवेक्षक कमल राय, ब्लॉक अध्यक्ष सुन्दर पटेल जिला पंचायत सदस्य नवीन मरकाम प्रमुख रूप से उपस्थित हुये और क्षेत्रीय अध्यक्ष समन्वयक पन्ना प्रभारी सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि महिला कार्यकर्ता एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण जन बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद रहे।



