सौंसर पत्रकारों की एकता बनाए रखने हेतु प्रदेश अध्यक्ष
गयाप्रसाद सोनी के आदेश अनुसार जबलपुर संभागीय अध्यक्ष अमित जोशी के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष मनेश साहु जिला महासचिव राजकुमार सोनी एंव उनकी टीम द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सोनी की अध्यक्षता में आज चमत्कारी श्री हनुमान मंदिर जामसांवली में पुजन पाठ कर मंदिर के सभागृह में मीडिया संघठन की सौंसर तहसील के पत्रकारों की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से सौंसर तहसील के अध्यक्ष पद हेतु चेतन साहु का चयन कर अध्यक्ष बनाया गया,साथ ही तहसील कार्यकारिणी गठित की गई ,सभी पत्रकार बंधु ने चेतन साहु को बधाई शुभकामनाएं दी
बैठक में मुख्य रूप से मीडिया संघठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सोनी, छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष मनेश साहू जिला महासचिव राजकुमार सोनी,जिला कोषाध्यक्ष अमित सोनी जिला सदस्यता प्रभारी राकेश चन्द्रवंशी, कमलकांत साहु,खातरकर राजु शिंदे, तहसील उपाध्यक्ष, उमेश डोंगरे पांढुर्ना सौसर सदस्यता प्रभारी, योगेश गजभिए,तेजराम घाटोडे सूचना प्रसार मंत्री, रमेश पाठे उपाध्यक्ष,शालीक गोहत्रे कोषाध्यक्ष, भीमसेन धनतोले सह सचिव, पत्रकार उपस्थित रहे,