परासिया- शिवपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जमुनिया पठार में मंगलवार दोपहर 3 बजे जमीनी विवाद पर एक ही परिवार के लोगों के बीच खूनी संघर्ष हो गया । जिसमें एक की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल है ।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सरवन नागवंशी अपने 2 पुत्र रोहन और देवानंद ऊर्फ आयुष के साथ अपने पिता जशन नागवंशी के हिस्से की जमीन को जोत रहा था । जिसकी सूचना आरोपी के छोटे भाई जागेश नागवंशी और धाारासिंह को मिली तो वह आरोपियों को मना करने खेत पहुंचे । जिस पर आरोपियों ने चाकू और लाठी से जागेश और धारासिंह पर हमला कर दिया । इस हमले में जागेश की मौत हो गई और धारासिंह गंभीर रूप से घायल हो गया । जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया । मृतक जागेश सिंह का 1 वर्षीय बेटा है और धारासिंह जो गंभीर रूप से घायल है उसकी दो बेटियां हैं । इन भाइयों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद होता रहा है । जिसने मंगलवार को खूनी रूप धारण कर लिया । बताया जा रहा है कि जिस जमीन पर आरोपीगण जुताई कर रहे थे , वह आरोपी के पिता जशन नागवंशी केेहिस्से में थी और जशन अपनी पत्नी के साथ अपने मृतक बेटे जागेश के साथ रहता है। परासिया एसडीओपी अनिल शुक्ल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 302 , 307 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


