कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल के मार्गदर्शन में म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जारी वित्तीय वर्ष में माह जून में 5 से 20 जून तक प्रात: 11 से दोपहर 3 बजे तक जिले की सभी 11 जनपद पंचायतों में विकासखंड स्तरीय काउंसलिंग कैंपों का आयोजन किया गया है । इन काउंसलिंग कैंपों में जेट सिक्यूरिटी एंड मल्टीपर्पज सर्विस नागपुर द्वारा स्वयं के व्यय पर सुरक्षा गार्ड व सुपरवाईजर के पदों के लिये 18 से 30 वर्ष आयु के आवेदकों की काउंसलिंग की जायेगी । संबंधित क्षेत्रों के युवा बेरोजगार युवक-युवतियां इन काउंसलिंग कैंपों में पहुंचकर इनका लाभ ले सकते हैं ।
म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार ने बताया कि जनपद पंचायत मोहखेड़ में 5 जून, हर्रई में 6 जून, चौरई में 7 जून, तामिया में 9 जून, जुन्नारदेव में 12 जून, परासिया में 13 जून, बिछुआ में 14 जून, अमरवाड़ा में 15 जून, पांढुर्णा में 16 जून, सौंसर में 19 जून और छिंदवाड़ा में 20 जून को काउंसलिंग कैंपों का आयोजन किया गया है । उन्होंने संबंधित जनपद पंचायतों के विकासखंड प्रबंधकों/सहायक विकासखंड प्रबंधकों को निर्देश दिये हैं कि काउंसलिंग कैंप में सहयोग करें जिससे अधिक से अधिक उम्मीदवार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें ।