![]() |
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने कहा कि जिले की पूरी टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के ई-केवायसी कार्य को लगभग 98 प्रतिशत पहुंचा दिया है। इसके लिए उन्होंने पूरी टीम विशेषकर फील्ड के अमले की सराहना करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आगामी 2 दिवसों में और मेहनत करते हुये इसे शत-प्रतिशत करने का प्रयास करें । उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को स्वीकृति पत्रों के वितरण का कार्य लगातार जारी है। लगभग 3 लाख 31 हजार से ज्यादा महिलाओं को स्वीकृति पत्रों का वितरण का कार्य किया जा चुका है। सभी सीईओ जनपद पंचायत और सीएमओ 8 जून तक शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराएं। साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देशानुसार 8 जून को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन सुनिश्चित करें। विशेष ग्राम सभाओं में योजना के अंतर्गत अंतिम पात्र महिलाओं की सूची के वाचन के साथ ही मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन भी किया जाना है। भजन संध्या, नुक्कड़ नाटक आदि भी आयोजित किए जाएं। कलेक्टर श्रीमती पटले बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा एवं समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रही थीं।
बैठक में खाद वितरण की मॉनिटरिंग करने, स्वामित्व योजना के अंतर्गत अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण करने, नक्शा शुध्दिकरण, राजस्व वसूली आदि विषयों पर भी चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला स्तरीय एवं जिला मुख्यालय के अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से, जबकि फील्ड के अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल थे।


