डां. टाटा की भविष्य वाणी होगी सत्य हो रहा है प्रतीत
फग्गन सिंह के बारे में की है भविष्य वाणी, 2
एक रास्ता हुआ साफ-दूसरा रास्ता ही बचा है शेष
जुन्नारदेव-गुड़ी/अम्बाड़ा- आयुर्वेदाचार्य (गुरुजी) डा. प्रकाश टाटा ने जो भविष्य वाणी की है वह सत्य होती प्रतीत हो रही है, उक्त भविष्य वाणी फग्गन सिंह कुलस्ते के बारे में की है, अगले मुख्य मंत्री फग्गन जी होंगे, यही है भविष्य वाणी, साथ ही फग्गन जी यदि इस पद पर विराज मान यदि हो जाते है, तो आने वाले 15 वर्ष इस पद पर बने रहेंगे, इस पद से इन्हें कोई ताकत हटा नहीं सकती है, फग्गन जी इस पद पर विराजमान हो पहला रास्ता साफ हो गया उन्हें मंडला के विधान सभा क्षेत्र निवास से टिकिट प्रदान कर दी है, शेष बचा दूसरा रास्ता - भाजपा को सरकार बनाने लायक बहुमत मिल जाये, तो यह भी रास्ता साफ हो जायेगा।
आगे डॉक्टर टाटा कहा कि इस चुनाव में भा.ज.पा. की स्थिती ठीक नहीं है, भा. ज. पा. विधायक बहुमत के लायक जीतेंगे या नहीं, इस बात पर संशय बना हुआ है, इस बात को पार्टी हाईकमान भी जानला है, और इस गम्भीर मुद्दे को ले चिंतित भी है।
सी. एम. उम्मीदवार बता लड़े चुनाव
आगे डॉक्टर टाटा कहा कि भा ज. पा. की प्रदेश में स्थिती ठीक नहीं है, इस बात को पार्टी हाईकमान भी जानता है, इस बात को ले पार्टी हाई कमान फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रदेश का सी. एम. पद का उम्मीदवार बता इस चुनाव को लड़े, इससे बहुत फायदा मिलने की सम्भावना दिख रही है।
2 आदिवासी वर्ग का जुड़ाव एवं वोट बैंक बढ़ेगा
डा. टाटा ने कहा कि पार्टी हाईकमान इन्हें सी.एम. उम्मीदवार बता यदि चुनाव लड़ते हैं तो आदिवासी समुदाय का जुड़ाव देखने को मिलेगा, और वोट बैंक का ग्राफ भी बढ़ेगा, क्योंकी समूचे देश में कहीं भी आदिवासी सी. एम. नहीं है, इस बात की आदिवासी समुदाय समय समय पर मांग करता है, यदि यहाँ ऐसा होता है तो आदिवासी समुदाय बेहद प्रशन्न होगा।
योग्य एवं है वरिष्ठ भी
डा. टाटा ने कहा कि प्रदेश से में जो चुनाव हो रहा है, इसमें और भी बड़े बड़े राजनेता है, किन्तु उन सभी में फग्गन जी योग्य एवं वरिष्ठ है, इनका व्यवहार एक दम सादा है, शिक्षित होने के साथ सौभ्य, सहज, सरल, और मृदुभाषी नेता है, इनमें सभी वर्गों को साथ में लेकर चलने की अद्भुत कला है।
पार्टी हाई कमान भी है तैय्यार
डा. राटा ने कहा कि इस बात पर पार्टी हाई कमान भी तैयार है, और सोच विचार भी कर लिया है, शेष जरा सा - सी.एम. उम्मीदवार बता-चुनाव लड़ने 'का एलान कर दे, शायद सत्ता में भा०ज० पा० के हाथ आ जाय, , और डा. टाटा के द्वारा जो भविष्य वाणी की है, वह भी सही सिद्ध हो जायेगी।

