जुन्नारदेव ----- वर्तमान में शारदे नवरात्र प्रारंभ है और हर व्यक्ति माता की पूजा आराधना में लगा हुआ है वही जगह-जगह माता प्रतिमा स्थापित किए जाने के साथ-साथ घट स्थापना भी की गई है और पूजा अर्चना का दौर भी जारी है नगरी क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचल में जगह-जगह से चुनरी यात्रा निकल जाने का दौर भी जारी है जहां पर चुनरी यात्रा का भ्रमण उपरांत माता को चुनरी अर्पित की जा रही है इसी कड़ी में नगर की समीपस्थित ग्राम पंचायत उमरिया फदाली से विशाल चुनरी यात्रा श्री सिद्ध चमत्कारिक हनुमान मंदिर उमरिया फदाली से श्री सिद्ध शक्तिपीठ हिंगलाज मंदिर तक निकल गई 51 फीट की चुनरी माता हिंगलाज को भेंट की जाएगी गौरतला भोग की यह यात्रा लगातार 11 वर्षों से आयोजित की जा रही है जिसके आयोजन करता समस्त ग्राम वासी उमरिया फदाली एवं राधेश्याम ग्यासवंशी वह मित्र मंडली के सहयोग से यह चुनरी यात्रा संपन्न होती है चुनरी यात्रा में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण माता हिंगलाज मंदिर पहुंचे और माता को चुनरी भेंट की गई
ग्रामीण अंचल से निकली चुनरी यात्रा माता हिंगलाज मंदिर में की जाएगी चुनरी भेंट
October 18, 2023
0
ग्रामीण अंचल से निकली चुनरी यात्रा माता
हिंगलाज मंदिर में की जाएगी चुनरी भेंट
Tags

