![]() |
जिला आबकारी अधिकारी श्री एक्का ने बताया कि संयुक्त टीम ने सबसे पहले मायावाडी के जंगल में छापामार कर हज़ार किलो लाहन तो मायावाड़ी ढाना के नाले से 30 लीटर शराब जप्त की। नोनी दरबई की ऊँची पहाड़ी पर स्थित अड्डे से 2 हज़ार किलो लाहन और 40 लीटर शराब मिली। चांदामेटा की पहाड़ियों में बने शराब के अड्डे से 1500 किलो महुआ लाहन और 35 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की गई, जबकि न्यूटन के ढाबे में छापामार कर 50 पाव प्लेन जप्त कर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। इस दौरान एडीईओ श्री अमिताभ त्रिपाठी, श्री बी.एल.उईके, श्री उमेश मिश्रा, उपनिरीक्षक सुश्री अर्चना घोरमारे और श्री ओंकार सिंह मार्को सहित वृत्त प्रभारी श्री जीत सिंह धुर्वे उपस्थित थे।


