कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छिंदवाड़ा श्री मनोज पुष्प और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्री सिध्दार्थ पटेल के मार्गदर्शन में शासकीय कलापथक दल द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत गत दिवस जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 126-छिंदवाड़ा के ग्राम गुरैया और पोआमा में बुजुर्ग, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, गभवती माताओं, शारीरिक रूप से अक्षम और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदान की तिथि की जानकारी देते हुये शत-प्रतिशत मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया । साथ ही मतदान करने और अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिये प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।
शासकीय कला पथक दल के प्रमुख कलाकार श्री नरेन्द्र पाल ने बताया कि ग्राम परतला में शासकीय कला पथक दल के कलाकारों द्वारा दुर्गा देवी के पंडालों में जाकर मतदाताओं से भेंट की गई और उन्हें मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही अन्य बुजुर्ग मतदाताओं को जानकारी दी गई कि 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाता और शारीरिक रूप से अक्षम मतदाता पोस्टल बैलेड के माध्यम से भी घर पर ही मतदान कर सकते हैं। उन्होंने मतदाता पोस्टल बैलेड के माध्यम से घर पर ही मतदान करने के लिये फार्म-12 (घ) भी उपलब्ध कराया । इस अवसर पर कलाकार सर्वश्री यशवंत शेंडे, सुखसागर कुड़ापे व सुरेश कुमरे और बड़ी संख्या में वरिष्ठ मतदाता उपस्थित थे ।