फर्जी बिल के नाम पर सरपंच-सचिव लगा रहे सरकार को चूना
छिंदवाड़ा:-गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए पंचायती राज का गठन किया गया है, ताकि गांव की समस्या को तत्काल प्रभाव से दूर कर सकें। लेकिन छिंदवाड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत सांख भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है। यहां पंचायती राज व्यवस्था को ठेंगा दिखाया जा रहा है। यहां पदस्थ सरपंच, सचिव फर्जी बिल के नाम पर सरकार को लाखों का चूना लगा रहे हैं। शासकीय राशि का उपयोग ग्राम के विकास के बजाय फर्जी बिल लगाकर किया गया है, पंचायत का यह मामला संबंधित विभाग में बैठे आला अफसर की मिलीभगत दर्शा रहा है।
दरअसल ग्राम पंचायत सांख में 17 जुलाई 2023 को जटामा के चौरिया डेकोरेशन के नाम पर एक ही दिन व तारिख में 5-5 हजार के 7 बिल लगाकर भुगतान कर दिया गया.यह एक संदेहास्पद विषय है कि 17 जुलाई 2023 को ऐसा कौन सा कार्यक्रम पंचायत में किया गया जो पंचायत ने डेकोरेशन के नाम पर सात बिल लगाये है.बहरहाल देखा सांख पंचायत में यह भ्रष्टाचार का विषय एक बार का नही है इससे पूर्व भी कई मामले सामने आ चुके हे किंतु जनपद में बैठे नुमाइंदे जांच के नाम पर लेनदेन कर मामले को रफादफा कर देते है.ऐसे में अब देखा जाएगा जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल बेपरवाह सरपंच-सचिव पर क्या कार्यवाही करेंगे।

