छिन्दवाड़ा/ 23 नवंबर 2023/ कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा दिये गये आदेश के परिपालन में प्रभारी खनिज अधिकारी श्री रविन्द्र परमार और राजस्व अनुविभागीय अधिकारी परासिया श्री पुष्पेन्द्र कुमार निगम के मार्गदर्शन में आज खनिज, राजस्व, पुलिस और नगर परिषद के संयुक्त दल द्वारा परासिया, चिखली कला, बेलगांव और न्यूटन चिखली क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अलग-अलग स्थानों पर खनिज रेत का भण्डारण पाये जाने पर भण्डारित रेत के संबंध में पड़ताल की गई तथा संयुक्त जांच कार्यवाही के दौरान मौके पर भण्डारित खनिज रेत के संबंध में आवश्यक वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर कुल 277 घन मीटर खनिज रेत को पंचों की उपस्थिति में मौके से जप्त किया गया। जप्तशुदा खनिज रेत को आगामी आदेश तक मौके पर उपस्थित भूमि स्वामियों अथवा उनके प्रतिनिधियों और लावारिस रूप से जप्त रेत को नगर परिषद न्यूटन चिखली के अमले को प्रदाय किया गया।
प्रभारी खनिज अधिकारी श्री परमार ने बताया कि जांच दल को कुल 7 स्थानों पर खनिज रेत भण्डारित होना पाया गया जिसमें न्यूटन चिखली नगर में एक स्थान पर 36 घन मीटर व ग्राम चिखली कला में 5 स्थानों पर 175 घन मीटर और ग्राम बेलगांव में एक स्थान पर 66 घन मीटर खनिज रेत भण्डारित होना पाया गया। भण्डारित रेत संबंध में म.प्र. रेत निमय 2019 और यथा विहित प्रावधानों के अंतर्गत प्रकरण तैयार करने की कार्यवाही की जाकर आगामी निर्णय के लिये सक्षम प्राधिकृत अधिकारी की ओर प्रकरण प्रेषित किये जायेगें। इस जांच कार्यवाही में खनिज विभाग के सहायक खनिज अधिकारी श्री महेश नगपुरे, खनिज निरीक्षक श्री विवेकानन्द यादव व खनिज अमला, राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक परासिया श्री श्रीप्रसाद ठाकरे, हल्का पटवारी क्रमशः सर्वश्री कमल गढवाल, अभिजीत धुर्वे, विजय गोहिया, राहुल जोहरे, पुलिस विभाग के न्यूटन चौकी प्रभारी श्री मुकेश डोंगरे व पुलिस अमला और नगर परिषद न्यूटन चिखली के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अजय ठाकरे व नगर परिषद का अमला शामिल था।

