सच की आंखें न्यूज़ महिला इकाई तामिया के द्वारा आदर्श काप्यूटर एकेडमी (सोनी जनरल स्टोर) तामिया में सरस्वती पूजन एवम हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी महिलाओ ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया स्वाति सूर्यवंशी, सुरेखा कौरव नम्रता राय, सरिता सोनी, किरण साहू, वीना साहू, गीता साहू, अंजू साहू आदि महिलाओं ने हिस्सा लिया।
वैश्य महासम्मेलन की महिला अध्यक्ष श्रीमति प्रतिभा सोनी और महामंत्री श्रीमति रंजना सोनी का विशेष सहयोग रहा। वसंत पंचमी व महिला इकाई का एक प्रमुख कार्यक्रम है। जो 14 फरवरी को परे छिंदवाड़ा जिले की सभी तहसीलों में एक साथ संपन्न हुआ । संभागीय अध्यक्ष श्रीमति किरण सोनी, संभागीय प्रभारी श्रीमति सुधा सोनी के मार्गदर्शन में हमने प्रथम बार तामिया में इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

