पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने सारना मण्डल के खापामिटठे, कुदवारी, रोहनाखुर्द सहित पिपरिया लालू, अनघोड़ी में किया जनसंपर्क
मोदी को मजबूत करने मांगे वोट।
छिंदवाड़ा। पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक सक्सेना ने सारना मण्डल के खापामिटठे, कुदवारी, रोहनाखुर्द, झिरलिंगा, लकड़ाई जम्होड़ी, देवर्धा, कराघाट, नेर, पिपरिया लालू, अनघोड़ी के गांवों में जनसम्पर्क किया। श्री सक्सेना ने ग्रामीणों से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कह कि क्षेत्र का और देश का विकास मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव है। मोदी जी जैसा मजबूत और सशक्त नेतृत्व युगों में प्राप्त होता है। श्री सक्सेना ने कहा कि मोदी जी के कुशल नेतृत्व में समस्त देशवासियों ने भारत को विश्व में सशक्त होते हुए देखा है। “मोदी जी की गारंटी“ के माध्यम से समाज का प्रत्येक व्यक्ति भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुआ है। ये मोदी जी की ही सोच है जिन्होंने किसानों की व्यथा को समझे हैं, मोदी जी ने किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों का सम्मान किए हैं। श्री सक्सेना कहा कि भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू के जीतने से डबल इंजन की सरकार छिंदवाड़ा का तेजी से विकास करेगी । उन्होंने कहा कि जिले के जो भी रूके हुए काम है वो जल्दी पूरे हो पाएंगे । इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक सक्सेना के साथ किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री संजय सक्सेना, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम पटेल, मंडल प्रभारी विजय पांडे, सहप्रभारी दीपक कुर्मी, भाजपा नेता संतोष पटेल, नीमेश पटेल, रूपसिंह पटेल, मस्तराम पटेल, राजेन्द्र पटेल, प्रहलाद पटेल, गोलू पटेल मोहगांव, महेन्द्र पटेल, बहादुर सिंह, नितेश पटेल, धु्रव डेहरिया, सरपंच इन्द्रेश ठाकुर, डॉ. रमेश उसरेठे, दिलावर उसरेठे, मुकेश पटेल, मेरसिंह, रेखनसिंह, मुंशी चन्द्रवंशी, लेखराम डेहरिया, संजय डेहरिया, जय पटेल, विमल पटेल, देवीराम वर्मा, संतकुमार वर्मा, संतू कुशवाह, नितिन वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा परिवार के सदस्य उपस्थित रहे ।

