बड़कुही/प्रशांत राजपूत पिता जसवंत राजपूत उम्र 32 साल निवासी बड़कुही थाना चंदामेटा द्वारा नाबालिक पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम बलात्कार करने की रिपोर्ट पर आरोपी प्रशांत राजपूत के विरुद्ध थाना चंदामेटा में अपराध क्रमांक 292/ 23 धारा 366 ए, 376, 376 ( 3), 376 (2)(n) भादवि, 5(क)(iv), 5(j-ii), 3/4 (2) पोक्सो एक्ट, 3(2)(B), 3(1)(W-ii) sc/St एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के उपरांत से ही आरोपी प्रशांत राजपूत गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के सभी सार्थक प्रयास किए गए इसके बावजूद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाड़ा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु₹10000 /- ₹ की इनाम की राशि उद्घोषणा की गई। माननीय न्यायालय पोक्सो एक्ट छिंदवाड़ा द्वारा आरोपी की आरोपी की उपस्थिति न्यायलय में सुनिश्चित करने हेतु उदघोषणा जारी की गई है।
साथ शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम बलात्कार करने की रिपोर्ट चौकी बड़कुही थाना चांदामेटा
April 29, 2024
0
चौकी बड़कुही थाना चांदामेटा के अंतर्गत ग्राम बड़कुही साथ शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम बलात्कार करने की रिपोर्टके आरोपी
Tags

