छिंदवाड़ा की ओर से आ रही थी साई राम बस एमपी49पी0929 के चालक ने तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दो पहिया बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर हुई मौत 7:00 रात में बस स्टैंड से निकलने के उपरांतिसामन पोल्ट्रीफार्म के सामने तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ बस ड्राइवर ने दो वाहन चालक क्रमांक एम पी49 एमबी3325 को मारी टक्कर ग्राम मुआरसानी निवासी अमरसिंह कबरेती रात को नरसिंहपुर जिला से आ रहे थे पोल्ट्री फार्म के सामने मौके पर मौत हो गई है घटना की सूचना तत्काल पूर्व सरपंच ओमप्रकाश सिरसाम ने ग्राम पंचायत के सचिव को दी गई वही मौके पर परिजन के सभी सदस्य मौजूद रहे घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हर्रई थाना पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी द्वारा साई राम बस चालक के ऊपर मामला दर्ज कर दिया गया है

