जिसमें सभी वर्गों व क्षेत्रों की महिलाएं लगभग एक सो ग्यारह ने अपनी उपस्थिति प्रदान की, एवं बहुत ही विधि विधान, संस्कार पूर्ण ढंग से पूजा संपन्न हुई, सुहागले का आयोजन में पीतांबरा पीठ गुरैया से माताजी श्रीमती माया भार्गव जी का मुख्य आतिथ्य प्राप्त हुआ ।।
त्रिशक्ति मंच की संस्थापक श्रीमती शरद मिश्रा संरक्षक श्रीमती अनीता तिवारी के नेतृत्व में व मंच की सभी सदस्यों के सहयोग से पूजन का आयोजन किया गया ।
सुहागले पूजन के बाद महिलाओं द्वारा धार्मिक भजन एवं गीत गए पूजा के उपरांत सभी महिलाओं को सुहाग सामग्री भेंट कर भोजन प्रसाद के साथ पूजा संपन्न की गई।
आयोजन कर्ता में त्रिशक्ति मंच की संरक्षक अनीता तिवारी, संस्थापक शरद मुकेश मिश्रा, स्मृति यादव (जुन्नारदेव/परासिया प्रभारी) कृष्णा बिसेन,सुधा श्रीवास्तव, वीणा श्रीवास्तव, सुनीता शर्मा,हेमलता तिवारी,वर्षा मुंजाल,श्रद्धा दुबे, शीला पांडे रही।
परासिया जुन्नारदेव से प्रभा गुप्ता, मंजू यादव, रश्मि अग्रवाल,सोनिया कुमरे, एवं छिंदवाड़ा क्षेत्र से निशा यादव, ज्योति नेमा,सुधा श्रीवास्तव,रजनी तिवारी, चित्रा चौकसे,अनुजा मिश्रा,अंकिता साहू, कृति गुप्ता,
सरला बाजपाई,सुनीता शुक्ला,दीप्ति पाठक,श्वेता साहू,हर्षा बनोदे,सिमरन झाम, मीना गौतम,शशि जखोटिया,जया मिश्रा,अर्पिता शुक्ला,अरुणा सिंगारे,अपर्णा शुक्ला,निशा पांडे एवं समस्त पदाधिकारी और महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।

