दरबार में जमकर झूमे भक्त
छिंदवाड़ा ।हाउस नंबर 30 एस आर 02कॉलोनी रेलवे क्रॉसिंग के पास पुआमा छिंदवाड़ा गंगाराम कमलवाती, अनिल सुमन निशांक एवं राठौर परिवार के द्वारा एवं खाटू श्याम की असीम कृपा से हरिनाम रामसत्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया रामसत्ता कार्यक्रम के दौरान खाटू श्याम के भजनों की एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुति स्थानीय ग्रामवासी के अतिरिक्त सिंगर कृष्णा नागवांशी, खुशी पाठक, साक्षी पाठक,करिश्मा विश्वकर्मा,महेंद्र गौतम एवं जे एम डी म्यूजिकल इवेंट द्वारा एवं मंडलियों द्वारा भी भजनों की प्रस्तुति दी गई हरिराम सत्ता प्रारंभ 26/06.2042 दिन बुधवार दोपहर को प्रारंभ हुआ सत्ता 27.06.2024 दिन गुरुवार समापन किया गया
जहां पर ग्राम वासियों ने भी कृष्ण भजन एवं राम भजन और हरिनाम के भजनों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी और हर व्यक्ति अपने आपको भजनों में झूमने से नहीं रोक पाया देर रात्रि तक सैकड़ों भक्त सत्ता कार्यक्रम के दौरान विधि विधान से राम सप्ताह का समापन किया गया समापन के दौरान प्रसाद एवं भंडारा वितरण किया गया

