घोड़ावाड़ी -गाजर घास अब समस्या बनती जा रही है जानवरो के गाजर नही खाने से यह नष्ट नही होती है जबकि घास का कोई उपयोग नही है घोड़ावाडी से लगे ज़िन्दगी क्षेत्र मे गाजर घास सडक के किनारे से लगी हुईं है जिस रास्ते मे बहुत अधिक गाजर घास लगी है ग्राम पंचायत घोड़ावाडी खुर्द मैन रोड करमोहिनी बंधी के
पंचायत की घोर लापरवाही जगह-जगह गाजर घास नहीं की जा रही सफाई
तरफ जो सड़क जाती है उसी सड़क पर गाजर लगी हुई है बच्चे उसी रोड से स्कूल जाते है जिससे बच्चों पर बीमारी होने की आशंका है अब स्थानीय निकाय के लिए गाजर घास समस्या बनती जा रही है ऐसा कोई आकडा नही है जो यह बता सके की गाजर घास से संक्रमण प्रभावितो की जानकारी जुटा पाना संभव नही है मौसम में नमी वा थोड़ा पानी इसके बढ़ने के लिए पर्याप्त होता है नियमित साफ सफाई के आभाव में भी गाजर घास का फैलाव तेजी से होता है इसमें बच्चों के लिए जरूरी है कि समाज सामान्य साफ सफाई होनी चाहिए घातक बीमारियों देती है बुलावा गाजर कहां से कोई बीमारियां घर कर जाती है पहली तो यह है कि जिन स्थानो पर गाजर घास फैलव होता है उसी स्थान पर अधिक गंदगी होने लगती है धीरे-धीरे लोग कचरा वही फेकना शुरू कर देते हैं इसके आलवा गाजर घास उगने वाली जगह पर यदि गढा हो तो उसमे पानी भर जाता है और उसमे मच्छर पनपने लगते है इसमें मलेरिया डेंगू जैसी घातक बीमारिया फैलती है बल्कि छोटे जीव जंतुओं के छिपने का यह सुरक्षित स्थान है बारिश में सांप और बिच्छू जैसे जहरीले जियो गाजर घास में छिपे रहते हैं इसके प्रभाव में आने वाले व्यक्ति को इस बात का अहसास ही नहीं होता हालांकि बहुत तेजी से गाजर घास चारों ओर फैलती दिखाई दे रही है इसका विस्तार बारिश के दिनों में बहुत तेजी से होता है

