जुन्नारदेव/भाजपा कार्यकर्ता में युवा देशभक्ति जगाने के लिए निकले सांसद श्री बंटी विवेक साहू का नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई इस यात्रा में तिरंगा यात्रा का स्वागत युवाओं द्वारा किया गया जो की जुन्नारदेव ऑटो स्टैंड के समीप स्वागत किया गया जिसमें आशीष बामने प्रतीक साहू आदित्य उपाध्याय रजत घाटे सत्यम जुगनू भाई अभिषेक गगन राय लक्ष्य और अन्य युवा शामिल रहे भाजपा कार्यकर्ता में युवा देशभक्ति जगाने के लिए निकले सांसद की मोटरसाइकिल रैली की शोभा बड़ाने
हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं, युवाओं के साथ मोटरसाइकिल से तिरंगा यात्रा लेकर निकले सांसद यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
August 14, 2024
0
हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं, युवाओं के साथ मोटरसाइकिल से तिरंगा यात्रा लेकर निकले सांसद यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
Tags

