हर चुनौती का सामना करने के लिए मजबूत इरादों का संदेश: कलेक्टर श्री सिंह
छिन्दवाड़ा/ 14 अगस्त 2024/ भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा नगर निगम द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अर्न्तगत देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए "रन फॉर तिरंगा" का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस आयोजन में कलेक्टर श्री सिंह ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और 5 किलोमीटर की दौड़ को पूरा कर शहरवासियों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। इस आयोजन में 700 से अधिक प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया, जो देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत थे। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रसिध्द पर्वतारोही एवरेस्टर सुश्री भावना डेहरिया ने किया। इस मौके पर भावना के साथ उनकी बेटी सिध्दि मिश्रा भी उपस्थित थी जो "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी है।
कलेक्टर श्री सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री खत्री ने हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह दौड़ पुलिस ग्राउंड से शुरू होकर फव्वारा चौक, दुर्गा चौक, तिलक मार्केट, यातायात थाना, ईदगाह और देव इंटरनेशनल स्कूल के रास्तों से होते हुए पुनः पुलिस ग्राउंड में समाप्त हुई। इस कार्यक्रम में सबसे खास बात यह रही जिसमें महिला वर्ग में प्रथम स्थान निधि बावरिया पिता मनोज बावरिया स्थान रावनवाड़ा ने प्राप्त किया निधि बावरिया के कोच विशाल सिंधिया ने बताया की लगभाग 30 मैराथन की विजेता निधि बावरिया ने एक बार फिर रन फॉर तिरंगे के लिए दौड़ी एवम मैराथान में बाजी मारी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंग ने पुरस्कार वितरित किया इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा जिले की पर्वतारोही भावना देहरिया भी उपस्थित थी रही

