तामिया।
शुक्रवार को 20 वर्षीय पूर्व धुर्वे की फांसी लगाकर आत्महत्या के बाद शनिवार को दो आत्महत्या और बांकी में एक महिला की डूबने सहित 3 मौत सामने आई। तामिया टीआई विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि सुबह बस स्टैंड में दिव्यांशु उर्फ ललित साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वही तामिया के छोटा महादेव पुराने पम्प हाउस के पास लगभग 22 वर्षीय युवक ने पहाड़ से कूद कर जान दे दी
सूचना पर पुलिस बस स्टैंड के बाद छोटा महादेव पहुंची। तामिया के छोटा महादेव पुराने पम्प हाउस के पास लगभग 2.2 वर्षीय युवक ने पहाड़से कूदकर जान दे दी सूचना पर पुलिस बस स्टैंड के बाद छोटा महादेव पहुंची। टीआई विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि मृतक के पास से पर्स में कुछ फोटो मिले है शिनाख्त होने के बाद देलाखारी निवासी 19 वर्षीय विकास पिता झाडू सोलंकी भोई मुहावा देलाखारी के परिजन पहुंचे। घटना स्थल पर टीआई श्री ठाकुर, अजय वैश्य, सोमबीर जाट गजेंद्र सिंह कंसाना, ग्राम पंचायत श्री देशमुख, दिनेश
साहू वीरेंद्र डेहरिया, विवेक सिसोदियाअन्य मौजूद है। वही थाना क्षेत्र के बांकी में 50 वर्षीय महिला की खूब के मौत हो गई। वही शुक्रवार को फारेस्ट कालोनी कन्या शाला के पास पूर्व धुर्वे 20 वर्षीय ने फांसी लगा ली। तामिया पुलिस और ग्राम पंचायत के सहपीग छोटा महादेव से शव उपर तामिया लाया गया पहचान हो गई देलारवारी से परिजन पहुंचे। तामिया के बस स्टेंड निवासी संजू साहू के पुत्र दीपांशु उर्फ ललित साहू का अंतिम संस्कार आज दोपहर 1 बजे स्थानीय मोक्ष धाम में किया गया।

