तामिया, छिंदवाड़ा –
कृषि उपसंहार किसान कल्याण एवं विकास छिंदवाड़ा के मार्गदर्शन में वि.खं.तामिया मुख्यालय पर आज दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को मोटे अनाज (श्री अन्न) के उत्पादन और उपयोग की जागरूकता हेतु "अन्नश्री (मिलेट) रोड शो" का आयोजन किया गया। जनजागरण रैली को जनपद अध्यक्ष श्रीमती तुलसा परतेती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मंचीय कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष के अलावा कृषि अनुविभागीय अधिकारी श्री उटटी, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. ए.एस. अहिरवार, और वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र राय ने उपस्थित किसानों और छात्रों को मोटे अनाज की उपयोगिता, उत्पादन विधियों, और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। ज़िला पंचायत सदस्य नवीन मरकाम ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे आवश्यक बताया।
कार्यक्रम के अंत में वि.खं.शि.अधिकारी अनूप केचे ने सभी को मोटे अनाज के संरक्षण और धरती माता के पोषक तत्वों की सुरक्षा के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी योगेश उईके के धन्यवाद ज्ञापन और कृषि विभाग द्वारा व्यवस्था किए गए स्वल्पाहार के साथ हुआ।
इस दौरान
कार्यक्रम का शुभारंभ भारतमाता के छायाचित्र पर तुलसीदासजी ने शुभारंभ किया।जि.पं.सदस्य नवीन मरकाम जी ने संबोधित कर ऐसे आयोजन की प्रशंसा की।ईस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष वतन उपाध्याय, महिला मोर्चा प्रमुख किरण वाजपेई, विनोद अग्रवाल जी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित सभी कृषक,ग्रामवासियो को वि.खं.शि.अधिकारी श्री अनूप केचे ने मोटे अनाज के संरक्षण और नरवाई न जलाकर धरती माता के पोषक तत्वो के संरक्षण की सभी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत मे सभी के लिये स्वल्पाहार की व्यवस्था कृषि विभाग की तरफ से की गई थी।अंत मे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी योगेश उईके ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन अनिल केचे ने किया।