जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता जुन्नारदेव, छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव प्रदीप साहू पिता रामप्रसाद साहू ग्राम पंचायत गुढढी उमरिया के निवासी का भारतीय सेना में चयनित होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी गईं। श्री प्रदीप साहू, जो जिला अध्यक्ष मनेश साहू के भांजे एवं मीडिया संगठन के जुन्नारदेव सदस्यता प्रभारी भी रहे हैं, ने अपने उत्कृष्ट कार्यों से संगठन में एक विशिष्ट पहचान बनाई है।
साहू के सेना में चयन की सूचना से पूरे संगठन में हर्षोल्लास का माहौल है, और यह जुन्नारदेव एवं मीडिया संगठन के लिए गर्व का क्षण है। पत्रकारिता में उनकी सच्चाई, कर्तव्यनिष्ठा, और समर्पण से जो पहचान बनाई है, उसी के आधार पर संगठन को विश्वास है कि वे भारतीय सेना में भी देशसेवा में अहम योगदान देंगे।
उनकी विदाई के अवसर पर जुन्नारदेव के सभी पत्रकार साथी रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए और उन्हें ससम्मान विदा किया। परिवार और मित्रों ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी में सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचने की शुभकामनाएँ दीं।
सभी ने भावनाओं से भरी विदाई दी और उनके नये सफर में उनके उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की। विदाई बेला मे उपस्थित रहे मानेश साहू, नीरज सिंह राजपूत,विजय मालवीय ,अमन सोनी, मोनू मालवीय, आशीष तरुण विवेक रोहित अभिषेक शिवम साहू विवेक सरयम उपस्थित रहे