सच की आंखें चांद नगर परिषद चांद के पी .एम. श्री शास. कन्या उच्च. माध्यमिक विद्यालय एवं थाना चांद जैसे अन्य जगहों पर मीडिया संगठन के चांद ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र धाकड़ एवं मीडिया संगठन सदस्य संदीप पलखनिया के द्वारा बुधवार को सन् 2025 का कैलेंडर वितरित किए गये, जिसकी प्रसंशा सभी लोगों ने किया। लोगों का कहना है कि कई दिनों से अखबार भी आता है किंतु किसी वर्ष कैलेंडर मिलता है किसी वर्ष नहीं मिलता। लेकिन ऐसा कैलेंडर पहली बार देखने को मिला जिसकी प्रिंटिंग की क्वालिटी बहुत ही आकर्षक लग रही है।

