शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प हार चढ़ा के धूमधाम से मनाई जयंती
आठनेर। आठनेर नगर में आज हिंदू हृदय सम्राट शिवाजी महाराज की जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई
इस अवसर पर क्षेत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन विकासखंड आठनेर के अध्यक्ष पुणा जी कापसे पूर्व अध्यक्ष सी के वागद्वे के आर गावड़े धोटेजी जगदीश जी झरबड़े भीमराव कापसे जी रामजी झोड़ जी,माकोडे जी इन सभी की उपस्थिति में श्री टॉकीज चौक पर सभी ने उपस्थित होकर शिवाजी महाराज की प्रतिमा का जलाभिषेक कर पुष्पमाला अर्पित की गई
और सभी ने जय भवानी जय शिवाजी के उद्घोष कर पूरे शहर में जय भवानी जय शिवाजी के नारे का उद्घोष कर पूरा शहर गूंजमान हो गया
क्षत्रिय लोणारि कुनबी समाज संगठन अपनी संपूर्ण वेशभूषा में कुर्ता पैजामा जैकेट एवं टोपी लगाए हुए सभी लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे
समाचार लिखे जाने तक युवाओं द्वारा श्री टॉकीज चौक से बाइक रैली का आयोजन किया गया है जो बाइक रैली समाज के मंगल कार्यालय मुलताई रोड कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी
महिला संगठन की ओर से महिला अध्यक्ष चारुमति बंजारे के नेतृत्व में सभी महिलाओं ने भी शिवाजी की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर उन्हें पुष्प अर्पित किए और उनसे आशीर्वाद लिया

