*युवाओं ने प्रकृति एवं साहसिक गतिविधियों का उठाया आनंद*
छिंदवाड़ा- 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की स्थानीय सतपुड़ा इकाई के द्वारा आयोजित “कुकड़ीखापा वॉटरफॉल ट्रेक” 15 अगस्त 2025 को उत्साह,उमंग और जोश के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कुकड़ीखापा रोमांचक ट्रेक में लगभग 125 प्रतिभागियों ने सहभागिता दी, जिनमें 4 वर्षीय वंशिका चोखंदरें सहित 10 बच्चे, 70 युवा, 45 महिलाएं और 70 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक चितवार भी सम्मिलित रहे।
सुबह निर्धारित समय पर प्रतिभागी छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 4 पर एकत्र हुए,जहां से ट्रेन द्वारा कुकड़ीखापा रेलवे स्टेशन पहुंचे।वहां से घने जंगलों और रोमांच से भरे रास्तों से लगभग 2 किलोमीटर की मनमोहक प्राकृतिक वातावरण में पदयात्रा करते हुए सभी प्रतिभागी कुकड़ीखापा जलप्रपात तक पहुंचे। पूरे रास्ते में हरियाली,झरनों और पहाड़ी दृश्यों का आनंद लेते हुए प्रतिभागियों ने प्राकृतिक वातावरण में विशेष समय बिताया। इसी यात्रा के दौरान छिंदवाड़ा जिले के जाने माने सर्प विशेषज्ञ हेमंत गोदरे और उनकी टीम ने प्रतिभागियों को विषैले जीव जंतुओं से बचाव के तरीके एवं सामान्य उपचार के बारे में भी प्रदान की ।
ट्रेक के दौरान प्रतिभागियों को 5 अलग-अलग समूहों में विभाजित किया गया था,प्रत्येक समूह का नेतृत्व एक अनुभवी ट्रेक लीडर और सहायक ने किया। सुरक्षा,प्राथमिक उपचार,फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की विशेष व्यवस्था के कारण यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और यादगार रही ।
कार्यक्रम निर्देशक
सतपुड़ा इकाई के सचिव एवं पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय चौरई में पदस्थ हिमांशु जायसवाल, मोहित सूर्यवंशी और इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद भट्ट(बीएसी मोहखेड़) ने बताया कि इस ट्रेक का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस पर स्वस्थ जीवनशैली, साहसिक गतिविधियों और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना था। संस्था के चेयरमैन प्रदीप बाल्मीकि, (एस.डी.ओ.पी.थाना बंडा,सागर) के निर्देशन में विगत तीन वर्षों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुकड़ीखापा जलप्रपात में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन द्वारा निरंतर ट्रेकिंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन,उत्साह और आपसी सहयोग का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।
अंत में सभी प्रतिभागियों ने जलप्रपात स्थल पर समूह फोटो खिंचवाया।संस्था के समर्पित सदस्य जितेंद्र फटिंग द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया गया। शाम को ट्रेन के माध्यम से सभी छिंदवाड़ा वापस पहुंचे।आयोजन टीम ने प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में ऐसे और भी रोमांचक ट्रेक में सहभागी होने की सभी से अपेक्षा जाहिर की। इस ट्रैक को सफल बनाने में भारतीय रेल,भारतीय पुलिस, कलेक्ट्रेट,शिक्षा विभाग,जिला पंचायत एवं पर्यटन विभाग, ग्राम पंचायत,वन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।