परासिया/अंबाड़ा। कपड़ा बैंक सेवा संगठन ब्लाक परासिया अंबाड़ा की श्रीमती प्रभा सरसाम के प्रयास से कपड़ा बैंक इकलहरा के सदस्य नईम खान (गुड्डू भाई) एवं फकरूल सिद्दीकी (उपसरपंच इकलहरा) ने 10 नई साड़ियां कपड़ा बैंक इकलहरा के सदस्य संजय पंडोले को प्रदान की।
इन साड़ियों को कपड़ा बैंक सेवा संगठन द्वारा एकत्रित कर गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं तक पहुंचाया जाएगा।
संगठन के इस मानवीय कदम की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।