जुन्नारदेव।
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगरवासियों ने वीर शहीदों और महापुरुषों को नमन करते हुए नगर के विकास और स्वाभिमान का संकल्प लिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जुन्नारदेव केवल जन्मभूमि ही नहीं, बल्कि हमारी आत्मा है। इसकी स्वच्छता, उन्नति और विकास ही हमारी सच्ची देशभक्ति है। जुन्नारदेव को जिला बनाने और आधुनिक स्वरूप देने का संकल्प नगरवासियों ने मिलकर लिया।
सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए यह मांग उठाई गई कि नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ और नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष शीघ्र ही बाजार क्षेत्र में यात्रियों और नागरिकों के लिए स्वच्छ व आधुनिक शौचालय का निर्माण कराएं।
साथ ही, विजय स्तंभ क्षेत्र में छोटे व्यापारियों के रोजगार को प्रभावित न करने की अपील भी की गई। वक्ताओं ने कहा कि ये व्यापारी नगर की आर्थिक धड़कन हैं, और इनके रोजगार पर रोक लगाने से पहले उचित विकल्प उपलब्ध कराना आवश्यक है।
कार्यक्रम में यह शपथ ली गई कि –
नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा।
किसी भी नागरिक को बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा।
जुन्नारदेव को जिला बनाने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।
मातृभूमि की गरिमा और सम्मान की रक्षा हर स्तर पर की जाएगी।
-