अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधे श्याम अस्तोलीया और मिश्री लाल राठौर प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष दोनों जन शोकाकुल परिवार स्वर्गीय रामेश्वर जी साहू के सुपुत्र, प्रभु लाल साहू जी, स्वर्गीय सुरेश साहू, स्वर्गीय सुनील साहू जी, के छोटे भाई, ब्रजमोहन साहू जी, महेश साहू जी के बड़े भाई, राहुल साहू,मनीष साहू, यवनिश साहू के चाचा जी, अपूर्व (ज्येष्ठ पुत्र), अदम्य (छोटे पुत्र) के पूज्य पिताजी, धर्म पत्नी श्रीमति श्वेता रूप रतन साहू जी के स्वर्गीय पति श्री रूप रतन साहू (रुपेश साहू) तेल घानी बोर्ड के निज सचिव संतोष राज साहू के जीजा श्री के तेरहवीं कार्यक्रम में शोकाकुल परिवार के निवास पर शोक संवेदना देने पहुंच। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य सामाजिक जन उपस्थित होकर स्वर्गीय श्री रूप रतन साहू के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं उनके परिवार को सांत्वना दिए।