हिवरखेड़ी। ग्राम हिवरखेड़ी के शिव मंदिर प्रांगण में सांसद निधि से 1 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कला मंच के निर्माण का भूमि पूजन विधि-विधान से किया गया। पूजा-अर्चना के बाद निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में पूर्व कुंडा मंडल अध्यक्ष कमलेश पटेल, सरपंच संघ अध्यक्ष चौरई डॉ. मुकेश वर्मा, उपसरपंच गजेंद्र पटेल, पंच मनीष चौहान, गोपाल पटेल, ओम पटेल, ठेकेदार लतीफ मंसूरी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मनोज विश्वकर्मा सहित ग्राम एवं मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।