दमुआ मेन रोड पर गिरी चट्टान को तोड़कर रास्ता किया क्लियर
जुन्नारदेव- डूंगरिया चौकी प्रभारी सुरेंद्र यादव को सूचना प्राप्त हुई की कोलिया के पास मेन सड़क पर चट्टान गिर गई है जिसकी वजह से यातायात में परेशानी आ रही है यादव द्वारा बिना देरी किए हुए आरक्षक जगदीश धुर्वे को लेकर घटना स्थल मे पहुंच कर चट्टान को अपने हथो से तोड़कर् सड़क से अलग करके रास्ता क्लियर किया गया व यातायात को सुचारु रूप चालू कराया।
पुलिस विभाग के द्वारा किये गए इस सराहनीय कार्य के लिए पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है डूंगरिया चौकी प्रभारीसुरेंद्र यादव के द्वारा जनसेवा के कार्य मे बड़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है।
