आम आदमी पार्टी ने नगर भ्रमण
जुन्नारदेव आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रफिक खान के नेतृत्व में नगरी निकाय के वार्ड
में भ्रमण कर जनसंपर्क किया गया। और अपनी पार्टी कीओर से लोगों को सदस्यता ग्रहण दिलाई। आगामी नगरीयनिकाय चुनाव में पार्टी बैनर तले उम्मीदवारी के लिए किस्मत आजमाने वालो को मैदान में उतारेगी। इसी क्रम मेंवार्ड क्रमांक 16 से दुर्गेश डेहरिया ने आम आदमी कीसदस्यता ग्रहण की है। ये संभावित प्रत्याशी इसी वार्ड से होसकते है। आने वाले नगर पालिका चुनाव में वार्डो कीआरक्षण सूची जारी होने के बाद सरगर्मियां तेज हो चली है। नगरीय क्षेत्र में जन चर्चा की चौपाल लग रही है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


