छिन्दवाडा । राष्ट्रीय हिंदू सेना चौरई ब्लाक अध्यक्ष दीपक निर्मलकर उपाध्यक्ष लालू यादव ने बताया है की तहसील चौरई मे राष्ट्रीय हिन्दू सेना का कार्यकर्ता सम्मेलन एवं 7 सूत्रो की मांगो को लेकर एसडीएम महोदय के नाम ज्ञापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित राजपूत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, मध्य भारत प्रान्त अध्यक्ष पवन जी मालवीय, विभाग युवा सेना अध्यक्ष मनीष जी मालवीय जिलाध्यक्ष यमन साहू जिला उपाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव उपस्थित हुए थे
जिला सह मंत्री मोनू यादव ने बताया की मुख्य अथितियो ने भारत माता, हनुमान ,की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को आयोजित किया छात्र परिषद जिला अध्यक्ष विजय गौली ने बताया की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित राजपूत ने अपने उद्बोधन मे कहा की हमारा राष्ट्र हमारे लिए सर्व प्रिय है हमे इस राष्ट्र मे रहने वाले हिन्दुत्ववादी युवाओ का सम्मान करना चाहिए हमे हर हिन्दू को संगठन से जोड़ कर संगठन की कार्यशैली से अवगत करके धर्म ओर राष्ट्र की रक्षा करने मे सहयोग प्रदान करना चाहिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने अपने उद्बोधन मे कहा की अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने की बात कही सामाजिक कार्यों पर भी अपनी सहभागिता बनाते हुए समाज कल्याण पर कार्य करना है। जिसके लिए हम प्रतिबद्ध है।मध्य भारत प्रान्त अध्यक्ष पवन मालवीय ने कहा की हिन्दू धर्म मे कई विधर्मीयो व्दारा फुट डालने के कार्य को हमे समाप्त करना है संगठन के मध्यम से हर घर को हिन्दुत्व के प्रति समर्पित एवं सक्रिय करना है हिन्दू हित के मुद्दो पर हमे मिल कर कार्य करना चाहिए हिन्दू हम सब एक है यह जयघोष के साथ हमे हिन्दू जोड़ो अभियान चलाकर हिन्दू परिवार को एकत्रित करना है जिलाध्यक्ष यमन साहू ने बताया की राष्ट्रीय हिन्दू सेना धर्म की रक्षा,गौ माता की रक्षा,हिन्दू परिवार की सेवा सुरक्षा वहं रक्षा,धर्म परिवर्तन पर रोक व विरोध,लव जिहाद पर रोक व विरोध,रामनवमी,हनुमान जयंती, महापुरुषो की जयंती,पुन्य तिथि, मनाने का कार्य राष्ट्र विरोधी गतिविधि का विरोध करना,हिन्दू परिवार को संगठन से जोड़ ना है, इस दौरान विभाग युवा सेना अध्यक्ष मनीष मालवीय, छात्रपरिषद जिलाध्यक्ष विजय गौली, जिला महामंत्री गोलू पटेल जिला कोषाध्यक्ष आनंद वर्मा, अजय सिसोदिया राजेश खरे अभिनाष गौली रूपेश साहू प्रियांशु पीयूष चन्द्रवंशी साहू गोविंद चौरिया राजा वर्मा आकाश वर्मा, उमेश चन्द्रवंशी, हरि वर्मा, आयुष शर्मा, शुभम राजपूत. संजू यादव, अजय मालवीय, आदि यादव शतीष वर्मा अमन वर्मा सचिन यादव दीपक नांगवंशी दीपक कुमरे आकाश कहार राहुल यादव राम सोनी अरविंद कुश्वाह प्रदुम वर्मा रिंकू सांवरे एंव आस पास से सैकडो ग्रामीणजन कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे


