निजी भवनों में संचालित आंगनबाड़ियों को शासकीय भवनों में शिफ्ट किया जाए टी बी स्क्रीनिंग के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाएं कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने दिए निर्देश

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं और पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पात्र बालिकाओं के आवेदन किए जाने के निर्देश दिए। योजना के तहत बनखेड़ी में आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि कार्य में अपेक्षित प्रगति ना होने पर उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को 2 दिन के अंदर समस्त परियोजनाओं में शतप्रतिशत आवेदनों की एंट्री सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान की समीक्षा कर नर्मदापुरम नगर में 10 आंगनबाड़ियों को जनसहभागिता से प्ले स्कूल मॉडल के रूप में डेवलप करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 1 माह के अंदर इन प्ले स्कूल आंगनवाड़ियों का संचालन करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों के निजी भवनों में संचालित आंगनबाड़ियों को शासकीय भवनों में शिफ्ट करने की कार्यवाही शीघ्र की जाए। ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहां आंगनबाड़ियों के लिए शासकीय भवन की उपलब्धता नहीं है वहां की प्रमाणीकरण रिपोर्ट दें। निर्माणाधीन आंगनबाड़ियों को शीघ्र पूर्ण करें तथा अप्रारंभ निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ किया जाए। उन्होंने अति गंभीर कुपोषित बच्चों की स्थिति की समीक्षा कर सभी सीडीपीओ सुपरवाइजर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इन बच्चों का निरंतर फॉलोअप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोषण मटका कार्यक्रम अंतर्गत प्राप्त अनाज का सदुपयोग हो , कुपोषित बच्चों को विभिन्न पोषण सामग्री तैयार कर खिलाएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत बच्चों के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा कर जिला टीकाकरण अधिकारी एवं सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को निर्देश दिए कि बच्चों के टीकाकरण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी ब्लॉक पर शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य किया जाए। उन्होंने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा कर जिले के दूरस्थ अंचलों तक टीबी स्क्रीनिंग की बेहतर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए, ताकि उसका प्रभावी क्रियान्वयन किया जा सके। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि योजनाओं में लाभ के लिए उपयोगी समग्र आईडी आदि दस्तावेजों एवं विभागों से संबंधित मुद्दों की लिस्टिंग करें ताकि आगामी बैठक में इन विभागों के माध्यम से इन मुद्दों का निराकरण किया जा सके। जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने पिपरिया एवं सिवनी मालवा के चौथलाए में डिलेवरी प्वाइंट शीघ्र क्रियाशील करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार, डीपीओ महिला एवं बाल विकास श्री ललित डेहरिया सहित अभी बीएमओ, सीडीपीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।