जिला जेल प्रशासन ने की स्पष्टता — डॉ. प्रवीण सोनी से मारपीट की खबरें
छिंदवाड़ा, 11 अक्टूबर 2025।
जहरीले सीरप प्रकरण में विचाराधीन आरोपी डॉ. प्रवीण सोनी से जेल में अन्य बंदियों द्वारा मारपीट किए जाने की खबरों पर जिला जेल प्रशासन ने स्पष्टता दी है।
कार्यालय अधीक्षक, जिला जेल छिंदवाड़ा द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित ऐसी खबरें पूरी तरह निराधार और भ्रामक हैं।
जेल प्रशासन ने इन खबरों का पूर्णतः खंडन करते हुए बताया कि डॉ. प्रवीण सोनी पूरी तरह स्वस्थ हैं और जेल में नियमानुसार समुचित सुरक्षा व्यवस्था में रखे गए हैं।
प्रशासन ने जनता और मीडिया से अपील की है कि अफवाहों पर विश्वास न करें और किसी भी प्रकार की जानकारी केवल अधिकृत स्रोतों से ही प्राप्त करें।