उमरेठ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मे आज क्षेत्र के जनपद सदस्य कुबेर सुर्यवंशी मानकादेही कलां सरपंच सगन कुमरे और मानकादेही खुर्द सरपंच बंसकार जी एवं ग्राम वासियों के साथ विद्युत कनिष्ठ अभियंता कुंडाली कलां में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की मांग लेकर पहुंचे । मानकादेही कलां मानकादेही रैय्यत एवं मानकादेही खुर्द के 50 से 60 मकान जहां आज भी अंधेरे में रात गुजार रहे है अपने बच्चे के भविष्य के साथ शिक्षा में बाधा उत्पन होना मुख्य कारण है । एवं इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण कराने की मांग की गई । जवाब में विभागीय अधिकारी ने आश्वासन दिए की इस आवेदन को हम आज ही सीनियर ऑफिसर को फॉरवर्ड कर दे रहे है । और इस कार्य को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
जनपद सदस्य कुबेरसिंग सूर्यवंशी व ग्राम वासियों के साथ विद्युत कनिष्ठ अभियंता कुंडाली कलां में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की मांग लेकर पहुंचे । मानकादेही कला
September 16, 2022
0
जनपद सदस्य कुबेरसिंग सूर्यवंशी व ग्राम वासियों के साथ विद्युत कनिष्ठ अभियंता कुंडाली कलां में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की मांग लेकर पहुंचे । मानकादेही कला
Tags