हरिओम नेमा महेश शर्मा
हर्रई---मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत ग्राम गौरपानी में महिलाओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में महिलाओं के लिए एक नारा दिया गया फूल नहीं चिंगारी है आजीविका मिशन एक नारी है। नारी सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन आधारित आजीविका मिशन अंतर्गत महिलाओं ने बैठक कर आगामी योजना बनाई तथा अधिक से अधिक महिलाओं को मिशन से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। महिलाओं द्वारा ग्राम गौरपानी के हर मोहल्ले गलियों से रैली निकाल कर नारे लगाते हुए ग्राम की महिलाओं को इस आजीविका मिशन से जुड़ने के फायदे बताएं एवं वर्तमान महंगाई के दौर में हर परिवार की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर होने हेतु परामर्श प्रदान किया। रैली के माध्यम से महिलाओं ने संदेश दिया कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है। हर क्षेत्र में महिला पुरुषों के समकक्ष है। रैली के माध्यम से महिलाओं ने नारे लगाते हुए ग्राम की सभी महिलाओं को आजीविका मिशन से जुड़ने हेतु आग्रह किया गया।