अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
![]() |
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 28 सितम्बर को राजगढ़ जिले के खुजनेर, भैंसवा माता मंदिर एवं राजगढ़ शहर में प्रस्तावित कार्यक्रमों के मद्देनजर प्रभारी आयुक्त भोपाल संभाग श्री मालसिंह भायडिया और आईजी श्री इरशाद वली ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, कार्य योजना तथा व्यवस्थाओं आदि की जानकारी ली एवं व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक राजगढ़ भी उपस्थित थे ।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजगढ़ शहर में बनाए गए कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपेड, खुजनेर में कार्यक्रम स्थल एवं भैंसवा माता मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली।


