![]() |
प्रमुख सचिव श्री हजेला ने कहा कि नशामुक्ति अभियान 30 नवम्बर तक पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा। सामाजिक, धार्मिक एवं अशासकीय और योग संस्थाओं द्वारा अभियान की रूपरेखा तय करने, सहयोग प्रदान करने तथा प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए सुझाव दिये गये। धार्मिक संस्थाओं द्वारा समाज में फैल रही नशा की प्रवृत्ति को रोकने सरकार के साथ स्वयं के संसाधनों से धार्मिक कार्यक्रमों में नशामुक्ति अभियान चलाया जायेगा। अशासकीय संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में नशामुक्ति के लिये कार्य किया जायेगा। नशे से मुक्त होने के लिये उपयोग की जाने वाली दवाइयों का प्रचार-प्रसार करने के सुझाव भी दिये गये ।


