जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप के तत्वधान में 2 अक्टूबर दिन रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं नि:शुल्क दवाई वितरण श्री शिव मंदिर मेन रोड परासिया में, 2 अक्टूबर दिन रविवार-समय प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होने जा रहा है। जिसमे विशेष रूप से कोयलांचल क्षेत्र के निसंतान दंपत्तियों को संतान सुख एवं नाड़ी जांच कर रोगों की पहचान कर निःशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां वितरण की जाएगी। शिविर में आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर भाग्यश्री गावंडे जो कि तृतीय वर्ष हमारे आग्रह में अपनी नि:शुल्क सेवा प्रदान करने के लिए परासिया पधार रही है। सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने आम नागरिकों से शिविर का लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक संख्या में सहपरिवार पधारें का आग्रह किया है।
2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर. समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया की अनुकरणीय पहल
September 23, 2022
0
Tags


